Site icon hindi.revoi.in

मल्लिकार्जुन खरगे ने इशारों-इशारों में दिया चुनाव न लड़ने का संकेत, बोले – ‘मैं 83 साल का हूं’

Social Share

नई दिल्ली, 13 मार्च। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव में पार्टी द्वारा दिये जा रहे टिकट के संबंध में उन आरोपों को खारिज कर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं। दिलचस्प तो यह है कि खुद मल्लिकार्जुन खरगे ने इशारों-इशारों में इस बात का संकेत दिया कि वह इस चुनाव में स्वयं के लिए उम्र को एक बड़ी बाधा मानते हुए चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। खरगे ने यहां अपने आवास पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये बाते कहीं।

उल्लेखनीय है कि खरगे 2009-2014 तक कर्नाटक के गुलबर्गा से सांसद थे, लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में वह अपनी सीट हार गए थे। इसके बाद से कांग्रेस पार्टी उन्हें राज्यसभा लाई और मौजूदा समय वह राज्यसभा में विपक्ष नेता हैं।

कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने पत्रकारों से चुनावी मैदान में उतरने के सवाल पर कहा, ‘यह गलत है कि हम पीछे हट रहे हैं। पार्टी में जिसे भी टिकट मिलेगा, वह चुनाव लड़ेगा। लेकिन जहां तक मेरा सवाल है तो मैं अब 83 साल का हूं, आप पत्रकार लोग तो 65 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं, तो जरा मेरी उम्र के बारे में भी सोचिए।’

‘हमारे पास भी एक ही सीट मांगने वाले 10 लोगों की सूची

उन्होंने कहा, ‘मौका मिले तो हर कोई आता है और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहता है कि मुझे लड़ना चाहिए। यदि पार्टी के कार्यकर्ता कहेंगे तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा। देखिए, कभी-कभी हम पीछे होते हैं, कभी-कभी हम सबसे आगे होते हैं। हमारे पास भी एक ही सीट मांगने वाले 10 लोगों की सूची है।’

‘मोदी साहब कांग्रेस की गारंटी चुरा रहे और उसे भाजपा की गारंटी कह रहे

‘कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों द्वारा मोदी की गारंटी और कांग्रेस की गारंटी के बीच तुलना के सवाल पर कहा कि भाजपा के पास अपना कोई विचार नहीं है, वह केवल कांग्रेस पार्टी की नकल करती है। खरगे ने कहा, “उन्होंने हमारी गारंटी चुरा ली। हमने गारंटी की शुरूआत कर्नाटक में की थी और हम चुनाव भी जीते। उसके बाद में हमने तेलंगाना में भी ऐसा ही किया। मोदी साहब हमारी गारंटी चुरा रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘यह हमारी गारंटी है’।”

सत्ता में आने पर लागू की जाएगी किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी

किसानों के मुद्दे पर खरगे ने कहा कि उनकी पार्टी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए मसौदा नियम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसे सत्ता में आने पर लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की गारंटी एमएसपी के लिए है। हमने किसानों के लिए एमएसपी की घोषणा की। हम उनकी फसलों के लिए एमएसपी की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए कानून भी बना रहे हैं, हम इसे कानूनी रूप देंगे। यही हमारी गारंटी है।’

Exit mobile version