Site icon hindi.revoi.in

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू 5 दिवसीय भारत यात्रा पर पत्नी संग दिल्ली पहुंचे, पीएम मोदी से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

Social Share

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आ गए हैं। रविवार को दोपहर बाद नई दिल्ली हवाई अड्डे पर मुइज्जू का राजकीय विमान उतरा। मुइज्जू के साथ में मालदीव की प्रथम महिला और उनकी पत्नी साजिदा मोहम्मद भी हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे।

स्मरण रहे कि मुइज्जू ने मालदीव की सत्ता में आते ही भारत के खिलाफ बगावत का बिगुल बजा दिया था। लेकिन अब उनके तेवर ठंडे पड़ गए हैं। चीन प्रेमी मोहम्मद मुइज्जू की भारत की यह पहली राजकीय द्वपक्षीय यात्रा है। हालांकि इससे पहले वह जून में पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होने नई दिल्ली आए थे।

ये है मुइज्जू का पूरा कार्यक्रम

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू 6 से 10 अक्तूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के अलाव मुइज्जू पीएम मोदी के साथ भारत-मालदीव के आपसी हितों के सापेक्ष द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके बाद वह मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे, जहां व्यावसायिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

गौरतलब है कि मालदीव हिन्द महासागर क्षेत्र (आईओआर) में भारत का प्रमुख समुद्री पड़ोसी है और प्रधानमंत्री के ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) के दृष्टिकोण और भारत की ‘पड़ोसी प्रथम नीति’ में एक विशेष स्थान रखता है। इससे पहले विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की मालदीव की हालिया यात्रा के बाद राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू की भारत यात्रा इस बात का प्रमाण है कि भारत मालदीव के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है और उम्मीद है कि इससे लोगों के बीच सहयोग व मजबूती को और गति मिलेगी।

Exit mobile version