Site icon hindi.revoi.in

मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह एक अगस्त को चार दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे

Social Share

नई दिल्ली, 28 जुलाई। मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह एक अगस्त को भारत दौरे पर आएंगे। इस चार दिवसीय दौरे में दोनों देशों के बीच बहुआयामी गठजोड़ एवं द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति मुर्मू से भेंट के अलावा पीएम मोदी से बातचीत भी होगी

अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में बताया कि मालदीव के राष्ट्रपति के साथ एक उच्चस्तरीय शिष्टमंडल भी आ रहा है। राष्ट्रपति सोलिह अपनी भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत भी करेंगे।

राष्ट्रपति सोलिह भारतीय कारोबारी शिष्टमंडल से भी मुलाकात करेंगे

बागची ने कहा कि मालदीव के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों को अपने बहुआयामी गठजोड़ तथा द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रपति सोलिह भारतीय कारोबारी शिष्टमंडल से भी मुलाकात करेंगे। उनका मुंबई जाने का भी कार्यक्रम है। बागची ने कहा, “मालदीव, भारत का महत्वपूर्ण पड़ोशी देश है तथा हमारी ‘पड़ोस प्रथम’ नीति में उसका अहम स्थान है।”

Exit mobile version