Site icon hindi.revoi.in

बरेली हिंसा में बड़ा खुलासा : 5 दिन से चल रही थी प्लानिंग, आरोपियों पर NSA लगाने की तैयारी में UP सरकार

Social Share

बरेली, 27 सितंबर। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद मुस्लिमों ने आई लव मोहम्मद का नारा लगाते हुए हिंसात्मक प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं अब मामले में पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस का कहना है कि बरेली में हिंसा की प्लानिंग पिछले पांच दिनों से की जा रही थी, जिसके बाद सुनियोजित तरीके से शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों ने पथराव और फायरिंग की। वहीं अब पुलिस की टीम उपद्रवियों की पहचान में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी की पहचान की जा रही है।

पुलिस सूत्रों की जांच में अभी तक सामने आया है कि हिंसा की प्लानिंग 5 दिन से चल रही थी। पुलिस के मुताबिक साजिश में जो भी लोग शामिल थे, उनकी पहचान की जा रही है। इसके अलावा सभी उपद्रवियों और साजिश में शामिल लोगों पर NSA के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इस प्रदर्शन को ऑर्गनाइज करने वालों के खिलाफ भी NSA लगाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा तमाम लोगों की CDR खंगाली जा रही है। इसके अलावा जहां-जहां हिंसा हुई वहां के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है।

बता दें कि कल हुई घटना के बाद पुलिस ने बताया कि जुमे की नमाज थी और इसे लेकर पहले ही धार्मिक अनुयायियों से बात की जा रही थी कि शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करें। इसका परिणाम हुआ कि 90-95 प्रतिशत लोग नमाज पढ़कर चले गए। इस बीच कुछ असामाजिक तत्व आए, जिन्होंने पथराव और फायरिंग शुरू की। पुलिस ने इसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की है, जिसके आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में पुलिस के 10 कर्मी घायल हुए हैं, जिनका उपचार कराया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अपराधी पहले से की गई तैयारी के तहत इकट्ठा हुए और पथराव और फायरिंग की। ऐसे लोगों की पहचान की जा रही है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version