नई दिल्ली, 16 दिसम्बर। मध्य प्रदेश कांग्रेस में शनिवार को बड़ा फेरबदल देखने को मिला, जब शीर्ष नेतृत्व ने कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया और उनकी जगह जीतू पटवारी ने राज्य इकाई की कमान सौंप दी। पार्टी में यह बदलाव राज्य विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद आया है।
दिलचस्प यह है कि कमलनाथ ने बीते दिनों छिंदवाड़ा में कहा था कि वह अपनी राजनीतिक यात्रा को खत्म करने के लिए तैयार नहीं हैं। कमलनाथ ने कहा था, ‘मैं रिटायर नहीं होने जा रहा हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक आपके साथ रहूंगा। देखते हैं बीजेपी सरकार में आपके बिजली के बिल कितने बढ़ जाते हैं!’
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शनिवार को जारी प्रेस नोट में कहा गया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी निवर्तमान पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के योगदान की सराहना करती है।’
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस अभियान समिति के सह-अध्यक्ष थे। 2018 में उन्होंने राऊ से दूसरी बार चुनाव जीता था। लेकिन इस बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा और उनके पास फिलहाल कोई पद नहीं था।
उमंग सिंघार कांग्रेस विधायक दल के नेता होंगे, हेमंत कटारे को उपनेता की जिम्मेदारी
कांग्रेस ने इसी क्रम में आदिवासी नेता उमंग सिंघार को विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और हेमंत कटारे को उपनेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी दी है। हेमंत कटारे ने भाजपा सरकार में मंत्री रहे अरविंद भदौरिया पर अटेर विधानसभा में बड़ी जीत हासिल की थी। समझा जाता है कि कांग्रेस ने इसका ईनाम कटारे को दिया है।
दीपक बैज बने रहेंगे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष, चरणदास नेता प्रतिपक्ष
वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने चरणदास महंत को विधायक दल का नियुक्त किया है। वह पिछली विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष थे। वेणुगोपाल के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पद पर बनाए रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। हाल ही में हुए इन दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।