Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा नक्सली हमला – आईआईडी धमाके में 10 DRG जवानों समेत 11 की मौत

Social Share

रायपुर, 26 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ। आईईडी धमाके में वाहन के चालक और 10 डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों की मौत हो गई। दंतेवाड़ा के अरनपुर के पास जवानों के ले जा रहा वाहन नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए आईईडी की चपेट में आ गया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना की पुष्टि करते हुए खेद जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अंतिम दौर में है और नक्सलियों को किसी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा। योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पाकर ये जवान अभियान पर गए थे। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान और एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है। हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिवारों के साथ दुःख में हम सब साझेदार हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।’

Exit mobile version