Site icon Revoi.in

संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक : सत्र के दौरान सदन में कूदे दो शख्स, सांसदों ने पकड़कर की जमकर पिटाई

Social Share

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को सदन की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई, जब  कार्यवाही के दौरान अपराह्न करीब एक बजे लोकसभा की दर्शक दीर्घा से अचानक दो शख्स सदन के भीतर कूदे और धुआं फैला दिया। इससे कुछ देर के लिए सदन में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।

बाद में एक वीडियो सामने आया, जिसमें सदन में कूदे एक शख्स को सांसदों ने घेर लिया। इस क्रम में सांसदों – हनुमान बेनीवाल और मलूक नागर ने उसे पकड़ लिया और दनादन मुक्के बरसा दिए। इसी बीच अन्य सांसद शख्स के हाथ से केमिकल का डिब्बा छुड़ाने की कोशिश करते देखे जा सकते हैं।

संसद भवन परिसर में दर्शकों का प्रवेश निलंबित

घटना के बाद संसद भवन परिसर में दर्शकों का प्रवेश निलंबित कर दिया गया। लोकसभा में कूदने वालों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन के रूप में हुई है। इस घटना के बाद आज के लिए वैध आगंतुक पास रखने वाले लोगों को स्वागत क्षेत्र से वापस भेज दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि अब तक दर्शकों या आंगुतकों पर ‘प्रतिबंध’ लगाने का कोई लिखित निर्देश नहीं आया है। आमतौर पर, दर्शकों के पास दो घंटे के लिए जारी किए जाते हैं। इससे पहले, दिन में कई सांसदों की पत्नियों ने नए संसद भवन का दौरा किया था।

सभी आरोपित गिरफ्तार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संसद भवन के बाहर से हिरासत में लिए गए दो लोगों की पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई है। नीलम हरियाणा के हिसार की निवासी है तो शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है। अधिकारियों ने बताया कि संसद भवन के बाहर धुआं छोड़ने वाला कनेस्टर खोलने के बाद दोनों ने ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ ‘भारत माता की जय’ और ‘जय भीम, जय भारत’ के नारे लगाए।

संसद परिसर में आज हुए घटनाक्रम के कुल चार आरोपित हैं। इनमें दो – सागर शर्मा और मनोरंजन संसद भवन के अंदर घुस आए थे जबकि नीलम व अमोल शिंदे बाहर उत्‍पात मचा रहे थे। सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। संसद मार्ग थाने में उनसे पूछताछ की जा रही है।