Site icon hindi.revoi.in

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 18 आईपीएस अध‍िकार‍ियों के हुए तबादले, इन अधिकारियों का भी बदला विभाग

Social Share

लखनऊ, 22 जुलाई। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शुक्रवार सुबह भारतीय पुल‍िस सेवा (IPS) के 18 अफसरों का तबादला कर द‍िया है। आईपीएस सभाराज को पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक राज्‍य अपराध अभ‍िलेख ब्‍यूरो लखनऊ और आईपीएस स्‍वामी प्रसाद को पुल‍िस उपमहान‍िरीक्षक व‍िशेष जांच प्रकोष्‍ठ लखनऊ में नवीन तैनाती म‍िली है। वहीं आईपीएस राजीव मेहरोत्रा को पीटीएस उन्‍नाव भेजा गया है।

ट्रांसफर के क्रम में कई अफसरों के विभाग भी बदले गए हैं। इसके अलावा उनको दी गई जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है। सभाराज को डीआईजी SCRB लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि, स्वामी प्रसाद को DIG स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम की जिम्मेदारी दी गई है।

इन अधिकारियों के अलावा, सौमित्र यादव को डीआईजी 112 लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। जबकि, रमेश को डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ का पद दिया गया है। बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। वहीं दयानंद मिश्रा को फूड सेल का डीआईजी का प्रभार मिला है।

योगेश सिंह को डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है। गीता सिंह को डीआईजी अभियोजन लखनऊ, एन कुलांचे को डीआईजी साइबर क्राइम लखनऊ, सर्वेश कुमार राणा को डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ, जुगल किशोर को डीआईजी टेलीकॉम लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा को डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ के रूप में नई तैनाती मिली है।

इनके अलावा बालेंदू भूषण सिंह को डीआईजी लॉजिस्टिक्स लखनऊ, अरविंद भूषण पांडे को डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, राजीव मल्होत्रा को डीआईजी पीटीएस उन्नाव, डॉक्टर अखिलेश निगम को डीआईजी EOW, लल्लन सिंह को डीआईजी, इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ और महेंद्र यादव को डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version