Site icon hindi.revoi.in

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 127 SDM के ट्रांसफर, संगीता राघव बनीं LDA की विशेष कार्याधिकारी, देखें लिस्ट

Social Share

लखनऊ, 23 जून। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। योगी सरकार ने रविवार देर रात 127 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। एसडीएम स्तर के इन अधिकारियों के तबादले की प्रक्रिया पिछले एक महीने से चल रही थी। इन उप जिलाधिकारियों ने एक स्थान पर तीन साल की तैनाती पूरी कर ली थी।

सीतापुर के एसडीएम कुमार चंद्रबाबू का तबादला बदायूं कर दिया गया है। सहारनपुर की एसडीएम संगीता राघव को विशेष कार्याधिकारी, लखनऊ विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। मथुरा की उप जिलाधिकारी श्वेता को सहायक निदेशक, उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी बनाया गया है। लखनऊ मेट्रो के विशेष कार्याधिकारी अजय आनंद वर्मा को औरैया का एसडीएम नियुक्त किया गया है। एलडीए के विशेष कार्याधिकारी शशि भूषण पाठक को अमरोहा का एसडीएम बनाया गया है।

देवेंद्र कुमार पांडेय को एसडीएम बलिया, संजय कुमार यादव को एसडीएम ललितपुर, रमेश बाबू को एसडीएम मऊ, राजेंद्र बहादुर को एसडीएम इटावा, मलखान सिंह को एसडीएम गोरखपुर, अजय आनंद को एसडीएम औरैया, राजेश चंद्र को एसडीएम गाजीपुर, देश दीपक को एसडीएम कानपुर देहात, और कौशल कुमार को एसडीएम अयोध्या नियुक्त किया गया है।

Exit mobile version