Site icon hindi.revoi.in

यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : मुख्तार अंसारी गैंग की सक्रिय सदस्य निकहत परवीन गिरफ्तार, कई महीनों से चल रही थी फरार

Social Share

गाजीपुर, 9 दिसंबर। यूपी के गाजीपुर में कासिमाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ी सक्रिय सदस्य और नगर पंचायत बहादुरगंज की पूर्व अध्यक्ष निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया। निकहत परवीन पिछले कई महीनों से फरार चल रही थीं और पुलिस उनकी तलाश में थी। पुलिस ने उन्हें बहादुरगंज स्थित यूनियन बैंक के पास से दबोच लिया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह मामला जनवरी 2025 का है, जब बहादुरगंज निवासी सुभाष सोनकर ने शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि निकहत के पति और बहादुरगंज के मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष रियाज अंसारी ने दबंगई दिखाते हुए उनकी जमीन की जबरन रजिस्ट्री कराई। इसका विरोध करने पर रियाज अंसारी, निकहत परवीन और उनके दो साथियों ने न सिर्फ उनसे गाली-गलौज की बल्कि मारपीट भी की। इस पूरे मामले में चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

इस मामले में पुलिस ने पहले ही कार्रवाई करते हुए रियाज अंसारी और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। लेकिन, निकहत पुलिस की पकड़ से लगातार बचती रहीं और फरार घोषित थीं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की कई टीमें लगी थीं। आखिरकार, कासिमाबाद पुलिस ने उन्हें एक गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज के यूनियन बैंक के पास से गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने यह भी पुष्टि की है कि निकहत परवीन के पति रियाज अंसारी का गैंग डी-31 मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा हुआ है। इसमें निकहत परवीन एक सक्रिय सदस्य के रूप में चिन्हित हैं।

Exit mobile version