Site icon Revoi.in

सेनेगल में बड़ा हादसा, अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात की मौत

Social Share

डैकर, 26 मई। पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल में बड़ा हादसा हो गया है। तिवाउने में एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएफपी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सैल के हवाले से ये जानकारी दी है। सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी साल ने कहा कि बुधवार देर रात राजधानी डैकर के निकट एक अस्पताल में आग लगने से 11 बच्चों की मौत हो गई।

राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, “मैंने हाल ही में टिवाउने के मामे अब्दुल अजीज सई दबाख अस्पताल के नवजात विभाग में लगी आग में 11 नवजात शिशुओं की मौत के दर्द और घबराहट महसूस किया है।” उन्होंने कहा,”उनकी माताओं और उनके परिवारों के लिए, मैं अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त करता हूं।”

सेनेगल के राजनेता डीओपसी के अनुसार, यह त्रासदी तिवाउने के परिवहन केंद्र में मामे अब्दौ अजीज सी दबाख अस्पताल में हुई थी। आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि वह आग लगने की वजहों की जांच कर रही है। प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर आग कहां से उठी। सेनेगल के इतिहास में यह अबतक की सबसे बड़ी आग लगने की घटना में से एक है। पिछले साल भी सेनेगल में एक अस्पताल के नियोनेटल वार्ड में आग लग गई थी, जिसमे 4 बच्चों की मौत हो गई थी।