Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड के रामनगर में बड़ा हादसा, पुल से गुजरते पानी में बही कार, नौ पर्यटकों की गई जान

Social Share

रामनगर, 8 जुलाई। उत्तराखंड के रामनगर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां उफनाई ढेला नदी में कार गिरने से नौ पर्यटकों की मौत हो गई है। सभी के शव बाहर निकाल लिए गए हैं। मरने वाले सभी लोग पंजाब के रहने वाले हैं। कुमाउं रेंज के डीआईजी आनंद भारन ने दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नौ पर्यटकों की मौत हो गई तो एक लड़की को जीवित बचा लिया गया है। पांच लोग अभी भी फंसे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में 4-5 लड़कियां भी सवार थीं। हादसे में मरने वालो में 8 लोग पंजाब के पटियाला हैं, इसमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। जबकि 2 महिलाएं रामनगर की हैं। जिनमे से एक की मौत हो चुकी है और एक को बचा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के बाद ढेला नदी का पानी पुल तक चढ़ गया था और इस दौरान वहां से गुजर रहे पर्यटकों ने जोखिम लेकर पुल पार करने की कोशिश की। लेकिन बीच में जाने के बाद कार नदी की तेज धार के साथ बह गई।

जहां ये हादसा हुआ है वह रास्ता जिम कॉर्बेट की ओर जाता है। देर रात इस इलाके में बारिश हुई है जिसके बाद में पानी का बहाव तेज हो गया और सड़क के ऊपर से पानी गुजर रहा था। इन जगहों पर बीते दिनों में प्रशासन और सरकार ने पुल बनाने की बात कही थी लेकिन अभी तक ऐसा नहीं होने की वजह से पहले भी कई बड़े हादसे हो चुके हैं। कुमाऊं रेंज के डीआईजी आनंद भारण ने पुष्टि की कि आज सुबह बारिश की वजह से पानी के तेज बहाव में कार फंस गई। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई और एक बच्ची बचाई गई।

Exit mobile version