Site icon hindi.revoi.in

मध्य अफ्रीकी गणराज्य में बड़ा हादसा, नाव डूबने से 58 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा लोग थे सवार

Social Share

बांगुई, 21 अप्रैल। मध्य अफ्रीकी गणराज्य (सीएआर) में नाव पलटने से कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई, नाव खचाखच भरी हुई थी और उसमें सवार लोग किसी के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। यह जानकारी नागरिक सुरक्षा के प्रमुख थॉमस जिमासे ने दी।

यह दुर्घटना शुक्रवार को सीएआर की राजधानी बांगुई के पास मपोको नदी पर हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 मीटर लंबी और तीन मीटर चौड़ी नाव में 300 से ज्यादा लोग सवार थे, जो एक ग्राम प्रधान के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। नाव के पलटने का कारण क्षमता से अधिक लोगों का नाव पर सवार होना बताया गया है।

जिमासे ने शनिवार को स्थानीय रेडियो स्टेशन गुइरा से कहा कि हम अबतक 58 शवों को निकालने में सफल रहे हैं और हमें अभी तक पानी में डूबे कुल लोगों की संख्या नहीं पता है। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है।

 

Exit mobile version