Site icon hindi.revoi.in

ब्राजील में बड़ा हादसा : 62 लोगों को लेकर जा रहा विमान साओ पाउलो में दुर्घटनाग्रस्त

Social Share

साओ पाउलो, 9 अगस्त। ब्राजील के साओ पाउलो में शुक्रवार को एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 58 यात्रियों व चालक दल के चार सदस्यों सहित सभी 62 लोगों की मौत हो गई। साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे हैं।

स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज ने बताया कि पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

एयरलाइन वोपास ने एक बयान में पुष्टि की कि साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलहोस के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई।

ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने एक रिहायशी इलाके में आग लगने और विमान के हिस्से से धुआं निकलने की फुटेज दिखाई। ग्लोबोन्यूज़ पर अतिरिक्त फुटेज में एक विमान को तेजी से नीचे की ओर बहते हुए दिखाया गया। वीडियो में विमान पेड़ों वाले इलाके में गिरता दिख रहा है. इसके बाद धुएं का गुबार उठा।

ब्राजीली राष्ट्रपति ने जताया शोक

इस बीच दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में भाग ले रहे राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और वहां मौजूद लोगों से खड़े होकर एक मिनट का मौन रखने को कहा।

Exit mobile version