Site icon hindi.revoi.in

ओडिशा में माझी सरकार ने निभाया वादा, जगन्नाथ पुरी मंदिर के चारों द्वार आज सुबह खोल दिए गए

Social Share

पुरी, 13 जून। पुरी में समुद्र तट पर स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में खोल दिए गए। ओडिशा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चाना की। इस दौरान पुरी के सांसद संबित पात्रा, बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और पार्टी के अन्य नेता भी उपस्थित रहे। अन्य उपस्थित लोग ‘जय जगन्नाथ’ का उद्घोष कर रहे थे।

सीएम मोहन चरण माझी ने जगन्नाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

24 घंटे पहले हीमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले मोहन माझी ने कहा, ‘बुधवार को कैबिनेट की पहली बैठक में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोलने के लिए हमने प्रस्ताव रखा था और वह प्रस्ताव पारित हुआ। आज सुबह प्रशासन की उपस्थिति में चारों द्वारों को खोल दिया गया।” गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में जगन्नाथ मंदिर के सभी द्वार खोलने का वादा किया था।

ओडिशा के मंत्री सूर्यबंशी सूरज ने मीडिया से कहा, ‘प्रभु जगन्नाथ के आर्शीवाद के बिना हम सत्ता में नहीं आते और चुनाव के दौरान हमने कहा था कि हम चारों द्वार खोलेंगे। आज मंदिर के चारों द्वार खुलने जा रहे हैं। यहां मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य मौजूद हैं। सीएम भी मौजूद हैं। विकास परियोजनाओं के रेस्टोरेशन के लिए 500 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड की भी घोषणा की गई है। हमने कल शपथ ली और हम आज द्वार खोल रहे हैं।’

कोविड काल में पटनायक सरकार ने बंद करा दिए थे मंदिर के 3 द्वार

दरअसल कोविड-19 महामारी के दौरान तत्कालीन बीजू जनता दल सरकार ने जगन्नाथ मंदिर के एक द्वार को छोड़कर बाकी द्वारों से प्रवेश बंद करा दिया था। तब से श्रद्धालुओं को केवल एक द्वार से ही प्रवेश करना पड़ता था। लंबे समय से सभी द्वार खोलने की मांग की जा रही थी।

Exit mobile version