Site icon hindi.revoi.in

केमिस्ट हत्याकांड : मुख्य साजिशकर्ता इरफान खान 7 जुलाई तक पुलिस हिरासत में

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

अमरावती, 3 जुलाई। महाराष्ट्र के अमरावती की एक अदालत ने रविवार को केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे की हत्या मामले में कथित रूप से मुख्य साजिशकर्ता इरफान खान को सात जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं पुलिस अब उस गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) के बैंक खातों की जांच कर रही है, जिसमें इरफान एक निदेशक है।

इरफान को नागपुर से शनिवार की रात किया गया था गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि अमरावती शहर के रहने वाले 35 वर्षीय इरफान को शनिवार की रात को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच अमरावती जिला एवं सत्र अदालत ले जाने से पहले एनआईए की एक टीम ने रविवार सुबह शहर कोतवाली पुलिस थाने में उससे पूछताछ भी की थी। इरफान एक स्वयंसेवी संस्था ‘रहबर’ का निदेशक है। पुलिस ने अब उसके बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है।

कोल्हे की हत्या के सिललिसे में अब तक हो चुकी हैं 7 गिरफ्तारियां

उमेश कोल्हे की हत्या के सिलसिले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इससे पहले पुलिस ने छह अन्य लोगों – मुदस्सर अहमद उर्फ सोनू रजा शेख इब्राहिम (22), शाहरुख पठान उर्फ बादशाह हिदायत खान (25), अब्दुल तौफीक उर्फ नानू शेख तस्लीम (24), शोएब खान उर्फ भूर्या साबिर खान (22) ,आतिब रशीद आदिल रशीद (22) और डॉ. यूसुफ खान बहादुर खान (44) को गिरफ्तार किया था।

कन्हैया लाल और कोल्हे की हत्याओं के बीच समानताएं

अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर शहर में दर्जी कन्हैया लाल और अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे (54) की हत्याओं के बीच समानताएं हैं क्योंकि उन दोनों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व पदाधिकारी नुपुर शर्मा का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर संदेश डाले थे। पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी करने को लेकर भाजपा ने शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था।

इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट से जानकारी दी थी कि उदयपुर कांड की भांति अमरावती मामले की जांच भी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी गई है। हालांकि अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने कहा, ‘मामले की जांच एनआईए को सौंपे जाने के संबंध में अब तक हमें कोई आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। सोमवार तक हमें आदेश प्राप्त हो जाएगा, जिसके बाद हम जांच को औपचारिक रूप से केंद्रीय एजेंसी को सौंप देंगे क्योंकि प्रक्रियात्मक औपचारिकताओं में कुछ समय लगता है।’

इस बीच शहर कोतवाली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में से चार आरोपित इरफान खान के दोस्त थे और उसके एनजीओ के लिए काम करते थे। इरफान पर कोल्हे की हत्या की साजिश रचने, अन्य आरोपियों को विशेष कार्य आवंटित करने और उन्हें वाहन और धनराशि उपलब्ध कराने का आरोप है।

Exit mobile version