Site icon hindi.revoi.in

लखीमपुर खीरी हिंसा कांड : 4 माह बाद जेल से रिहा हुआ मुख्य आरोपित आशीष मिश्र

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 15 फरवरी। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले का मुख्य आरोपित और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी का बेटा आशीष मिश्र लगभग चार माह बाद मंगलवार को जेल से बाहर आया। इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने पिछले गुरुवार को आशीष को जमानत दी थी।

जेल प्रशासन ने दोपहर में रिहाई के आदेश प्राप्त होने के बाद जमानती कार्यवाही शुरू की और देर शाम आशीष को तीन लाख रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। सोमवार को जिला जेल में आशीष मिश्र की जमानत आदेश के संबंध में जमानतदार दाखिल किए गए थे। इनके सत्यापन रिपोर्ट मंगलवार को जिला जज अदालत में प्राप्त होने पर जिला जज मुकेश मिश्र ने आशीष का रिहाई आदेश जिला कारागार खीरी को भेज दिया। इसी आदेश के आधार पर उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

मीडिया को चकमा देते हुए जेल के पिछले दरवाजे से निकला आशीष

घटना क्रम का दिलचस्प पहलू यह रहा कि आशीष मिश्र मीडिया को चकमा देते हुए जेल के मुख्य द्वार से निकलने की बजाय पिछले द्वार से निकल गया और सफेद कार में अपने घर पहुंच गया। जब वह घर पहुंच गया, तब जाकर मीडिया वालों को पता चल सका कि उसकी रिहाई हो चुकी है। आशीष की रिहाई को देखते हुए जेल के बाहर बड़ी संख्या में मीडिया का जमावड़ा लगा रहा, लेकिन आशीष के चुपचाप घर पहुंच जाने से उन्हें निराशा ही हाथ लगी।

गौरतलब है कि गत वर्ष तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन से लौट रहे चार किसानों को एसयूवी कार से कुचल दिया गया था। इस घटना के बाद हुई हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार समेत कुछ और लोग भी मारे गए थे।

एसआईटी कर रही मामले की जांच, 16 लोग बनाए गए हैं आरोपित

मामले की जांच एसआईटी कर रही है। जांच में पाया गया था कि किसानों को गाड़ी से कुचलने की पूरी घटना एक सोची समझी साजिश थी। कोर्ट में 5,000 पन्नों की चार्जशीट को दाखिल की थी। इस चार्जशीट में आशीष मिश्र को मुख्य आरोपित बनाया गया था।

किसानों ने आरोप लगाया था कि एसयूवी अजय मिश्रा टेनी की थी और उसमें वह खुद सवार था। हालांकि आशीष ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था। उसने कहा था कि वह घटनास्थल पर नहीं, बल्कि बनवीरपुर में था। इस घटना में कुल 16 लोगों को आरोपित बनाया गया है।

राकेश टिकैत ने भाजपा पर साधा निशाना

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आशीष मिश्र की रिहाई को दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा। इस क्रम में टिकैत ने भाजपा पर निशाना भी साधा।

Exit mobile version