Site icon hindi.revoi.in

महुआ ने फ्लाइंग किस विवाद पर स्मृति पर साधा निशाना – आपकी प्राथमिकताएं क्या थीं ‘मैडम’

Social Share

नई दिल्ली, 10 अगस्त। तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर तंज कसते हुए गुरुवार को कहा कि महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और उत्पीड़न मामले में आरोपित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद को लेकर स्मृति ईरानी ने एक शब्द भी नहीं कहा और अब वह ‘फ्लाइंग किस’ की बात कर रही हैं।

मोइत्रा का यह बयान लोकसभा में राहुल गांधी से जुड़े फ्लाइंग किस विवाद पर स्मृति ईरानी के बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद को स्त्रियों से द्वेष रखने वाला व्यक्ति बताते हुए कहा था कि सदन में ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी। इस घटना को लेकर भाजपा की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की थी और राहुल गांधी के खिलाफ सख्त काररवाई की मांग की थी।

टीएमसी सांसद मोइत्रा ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जब भाजपा के एक सांसद पर हमारी चैम्पियन महिला पहलवानों से छेड़छाड़ और उत्पीड़न करने का आरोप लगता है, तब हम महिला एवं बाल विकास मंत्री से एक शब्द भी नहीं सुनते हैं और अब वह फ्लाइंग किस की बात कर रही हैं।’’

महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘‘आपकी प्राथमिकताएं क्या हैं मैंडम।’’ तृणमूल कांग्रेस सांसद की टिप्पणी को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर आरोपों के संदर्भ में देखा जा रहा है जिन पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने सांसद के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version