Site icon Revoi.in

महेश मांजेकर बोले – ‘केजीएफ 2’ ने कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को खत्‍म होने से बचा लिया

Social Share

मुंबई, 16 सितम्बर। ‘केजीएफ चैप्‍टर 1’ (KGF 1) और ‘केजीएफ चैप्‍टर 2’ (KGF 2) के बाद साउथ सुपरस्‍टार यश एक सेंसेशन बन गए। उन्‍होंने देशभर के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। इसकी वजह से कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री को नया जीवन मिला। इस इंडस्‍ट्री के सर्वाइव करने की कोई उम्‍मीद नहीं थी, मगर शुक्रिया हो यश का, जिन्‍होंने यह संभव कर दिखाया। ये बातें फिल्‍मकार महेश मांजेकर ने कही हैं।

हाल ही में मुंबई में एक इंवेट का आयोजन हुआ था, जिसमें फिल्‍मी सितारों का जमावड़ा लगा। इस दौरान ही महेश ने कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री पर चर्चा करते हुए यश की ‘केजीएफ’ सीरीज की फिल्‍मों को इसके लिए सबसे बड़ा ‘सेवर’ बताया।

महेश मांजेकर ने यश तारीफ में कही ये बात

महेश ने कहा कि कुछ साल पहले एक समय ऐसा था, जब कइयों को महसूस हुआ कि कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री खत्‍म हो जाएगी, मगर एक बेटे जिसे फिल्‍म बनाना पसंद है और जो पैसे खर्च करने से भी नहीं हिचकता है, उस यश की ‘केजीएफ’ ने इसे बचा लिया। इस बात की खुशी भी है कि मेकर्स ने ‘केजीएफ’ के दोनों पार्ट को हिन्दी में नहीं बनाया। कन्‍नड़ में फिल्‍माया और हिन्दी में डब किया।

कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की तरह मराठी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को भी रिवाइव करने की जरूरत

महेश ने यह भी कहा कि कन्‍नड़ फिल्‍म इंडस्‍ट्री की तरह मराठी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को भी रिवाइव करने की जरूरत है, लेकिन इसके लिए किसी को यश की तरह हिम्‍मत दिखानी होगी। ‘केजीएफ चैप्‍टर 1’ (KGF 1) और ‘केजीएफ चैप्‍टर 2’ (KGF 2) के कलेक्‍शन की बात करें तो 100 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई की और यह यश भाई के पावर का कमाल था। वह अब इंडस्‍ट्री के सबसे ज्‍यादा पॉपुलर और प्‍यार पाने वाले एक्‍टर बन गए हैं। ‘कॉफी विद करण 7’ में शाहिद कपूर ने उन्‍हें मौजूदा समय में इंडस्‍ट्री का सबसे बड़ा सुपरस्‍टार तक करार दिया।