Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र MLC चुनाव : MVA गुट में क्रॉस वोटिंग का महायुति को मिला फायदा, 11 में 9 सीटें जीतीं

Social Share

मुंबई, 12 जुलाई। महाविकास अघाड़ी (MVA) ने पिछले लोकसभा चुनावों में जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा नीत NDA को बड़ा झटका दिया था। लेकिन शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा में हुए एमएलसी चुनाव में NDA ने जबर्दस्त सफलता हासिल की और महाराष्ट्र में एनडीए के महायुति गठबंधन ने 11 में से नौ सीटों पर जीत दर्ज कर ली जबकि विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के तीन प्रत्याशियों में से सिर्फ दो ही जीत सके हैं। खबर यह भी है कि MVA के घटक कांग्रेस के सात से आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है, जिसका सीधा फायदा महायुति को मिला।

भाजपा को पांच सीटों पर मिली जीत, एमवीए को एक सीट पर मिली हार

एमएलसी चुनाव में वोटिंग के बाद देर रात पूरी हुई मतगणना में भाजपा को पांच, शिवसेना शिंदे और NCP अजित पवार गुट को 2-2 सीटों पर विजय मिली। वहीं I.N.D.I.A. ब्लॉक से शिवसेना (UBT) और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती है जबकि  शरद पवार के समर्थन से खड़े जयंत पाटिल चुनाव हार गए।

दरअसल, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीत के लिए एक उम्मीदवार को 23 विधायकों के वोट चाहिए थे। इनमें भाजपा के 103, शिवसेना (शिंदे गुट) के 38, NCP (अजित गुट) के 42, कांग्रेस के 37, शिवसेना (यूबीटी) के 15 और NCP (शरद पवार) के 10 विधायक हैं।

पंकजा मुंडे सहित इन उम्मीदवारों की हुई जीत

मतों की गणना के बाद भाजपा की पंकजा मुंडे (26 वोट) समेत महायुति के सभी नौ उम्मीदवारों को जीत मिली है। भाजपा के अन्य विजयी उम्मीदवारों में परिणय फुके (26 वोट), अमित गोरखे (26 वो), योगेश टिलेकर (26 वोट) व सदाभाऊ खोत (14 वोट मिले, दूसरे दौर में विजेता) रहे।

मिलिंद नार्वेकर से टक्कर में जयंत पाटिल हारे

आखिरी सीट के लिए दूसरे दौर में उद्धव ठाकरे गुट के मिलिंद नार्वेकर (22 वोट) और शरद पवार गुट से समर्थित पीपल्स वोकर्स एंड पीजेंट्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के जयंत पाटिल (12 वोट) के बीच टक्कर हुई। इस टकराव में मिलिंद नार्वेकर ने जयंत पाटिल को हराकर जीत हासिल की। इन 11 विधान परिषद सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में थे।