Site icon hindi.revoi.in

Mahatma Gandhi की पुण्यतिथि आज, प्रधानमंत्री मोदी ने किया याद, राजघाट पर पर पहुँच कर दी श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली, 20 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आज राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है।’

एक्स पर प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी बातों को अक्सर साझा करने वाले ‘मोदीआर्काइव’ नामक अकाउंट पर पीएम मोदी की निजी डायरी के कुछ पन्ने गांधी के उद्धरणों के साथ साझा किए गए। ‘मोदीआर्काइव’ ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हम नरेन्द्र मोदी की निजी डायरी के पन्ने आपके साथ साझा कर रहे हैं जो दर्शाते हैं कि उन्होंने न केवल महात्मा गांधी को काफी पढ़ा था, बल्कि अपनी निजी डायरी में गांधी के उद्धरण भी लिखे थे, जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती है।

वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए मंगलवार को उम्मीद जताई कि बापू के आदर्श भावी पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। सरमा ने उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि दी जो देश की सेवा में शहीद हुए हैं। सरमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘हम पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर याद कर रहे हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘बापू का जीवन राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा में समर्पित रहा।’ सरमा ने कहा, ‘उनके जीवन की कहानी साहस और सच्चाई से भरी थी। उनके गहन विचारों को याद करते हुए मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जो मां भारती की सेवा में शहीद हुए हैं।’ सरमा ने आशा व्यक्त की कि गांधी के आदर्श आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

Exit mobile version