Site icon hindi.revoi.in

Mahashivaratri 2023: महाशिवरात्रि में काशी समेत समूचे UP में हर-हर बम-बम की गूंज

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 18 फरवरी। देवाधिदेव महादेव और माता गौरी के विवाह के प्रतीक महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर समूचे उत्तर प्रदेश में शिवालयों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर हर बम बम के गगनभेदी उदघोष के साथ जलाभिषेक और पूजन अर्चन का सिलसिला भोर से अनवरत जारी है। वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के बाहर और आसपास के क्षेत्र श्रद्धालुओं के सैलाब से पटा हुआ है। चहुंओर अपने आराध्य के दर्शन की अभिलाषा लिये हजारों की तादाद में श्रद्धालु एक हाथ में गंगा जल तो दूसरे में बेलपत्र,धतूरा, पुष्प , चंदन और अन्य पूजा सामग्री लिये कतारबद्ध हैं। हर हर बम बम के जयकारे से सुबह तीन बजे से समूचा क्षेत्र गुंजायमान है। इस दौरान सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये हैं। सीसीटीवी के अलावा ड्रोन कैमरों की मदद से समूचे कारिडोर क्षेत्र की निगरानी की जा रही है।

उधर, प्रयागराज में माघ मेला के अंतिम स्नान पर्व के मौके पर लाखों की तादाद में स्नानार्थी संगम क्षेत्र की ओर उमड़ रहे हैं। प्रदोष के शुभ मुहुर्त पर महाशिवरात्रि के महत्व को शास्त्रों में अति उत्तम माना गया है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं। गोण्डा, बलरामपुर, देवरिया, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर और लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ रही है।

लखनऊ में मनकामेश्वर, बुद्धेश्वर मंदिर समेत अन्य छोटे बडे शिवालयों में तिल रखने भर की जगह नहीं बची है। घंटा घडियाल के मनमोहर सुर और बम बम भोले का उदघोष वातावरण में भक्ति की सुगंध बिखेर रहा है। कानपुर के परमट में स्थित आनंदेश्वर मंदिर में मध्य रात्रि के बाद से ही श्रद्धालु गंगा स्नान कर कतारबद्ध हो चुके है।

वहीं सिद्धेश्वर,नागेश्वर,वनखंडेश्वर मंदिरों में हजारों की तादाद में श्रद्धालु अपने ईष्ट की आराधना कर रहे हैं। देवरिया से करीब बीस किलोमीटर दूर रूद्रपुर के छोटी काशी के रूप में विख्यात दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है। यहां के शिवलिंग को उज्जैन के ज्योतिर्लिंग का उपलिंग माना जाता है,जो नीसक पत्थर का बना है। सुलतानपुर में महाशिवरात्रि पर जनवारीनाथ धाम और महेशनाथ धाम में भक्तों का तांता लगा हुआ है।

वहीं गोण्डा जिला मुख्यालय से 30 किमी की दूरी पर खरगूपुर बाजार से पश्चिम दिशा की ओर स्थित महाभारत कालीन सिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर में साढ़े पांच फुट ऊंची काली कसौटी के शिवलिंग पर महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं। महाशिवरात्रि पर कई स्थानो पर महादेव और माता गौरी के विवाह को दर्शाती झांकियां मन मोह रही हैं। इस दौरान कई इलाकों में लगे मेलों में बच्चे महिलाओं की भीड उमड रही है।

Exit mobile version