Site icon hindi.revoi.in

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सलंग्नित महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद प्राथमिक विभाग की महाराष्ट्र प्रांत कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Social Share

महाराष्ट्र प्रांत अध्यक्ष मधुकर उन्हालेजी की अध्यक्षता ओर संघ के पश्चिम क्षेत्र कार्यवाह श्री बाला साहब चौधरी जी की विशेष उपस्थिति में आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ संलग्न शिक्षक परिषद की बैठक उत्साह पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जीस में *क्षेत्र कार्यवाह जी ने शिक्षकों का मार्गदर्शन किया।

अखिल भारतीय उपाध्यक्ष श्री भीखा भाई पटेल, अ. भा. कोषाध्यक्ष श्री संजय कुमार राउत, अखिल भारतीय प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. शेखर चंद्रात्रे, अखिल भारतीय राष्ट्रीय सचिव प्रा.प्रदीप खेड़कर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।बैठक में कुल पांच सत्र हुए।शिक्षक परिषद प्राथमिक के 19 जिलों के 78 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सोलापुर,परभणी,वर्धा में नये कार्यकर्ताओं की नियुक्तियों की घोषणाएं की गई।

श्री प्रदीप खदेड़कर जी ने अ.भा. बैठक की जानकारी बताते हुए राष्ट्रीय अधिवेशन के बारे में बताया, श्री शेखर चंन्द्रात्रेजी ने प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए कहा की आने वाले समय में प्रत्येक कार्यकर्ता को अभ्यास वर्ग के माध्यम से प्रशिक्षित होकर संगठन आगे ले जाना है.  श्री संजय राउत जी ने आर्थिक सुचिता पर बल देते हुए कहा की हमारी पहचान आर्थिक सुचिता पर निर्भर है.

बैठक में प्रदेश महामंत्री पुरूषोत्तम काले, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश दंडवते ओर प्रदेश कोषाध्यक्ष ने भी चर्चा सत्र में मार्गदर्शन कीया
अंत मे बैठक के समारोप करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री भीखाभाई पटेल ने कहा की अब महाराष्ट्र रूकने वाला नहीं है कुछ निर्णय लीये गये है उस कारण अब महाराष्ट्र में एक ही संगठन अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का शिक्षक परिषद ही चलने वाला हैं हमारा विधालय हमारा तिर्थ ओर हमारा विधालय हमारा अभिमान जैसे कार्यक्रमोंसे हम अपनी विश्वसनीयता बढ़ाकर संगठन मजबूत करने वाले हैं पुरे भारत में तीन लाख से ज्यादा स्कूलों में एक सितंबर को हम एक ही दिन में जाने वाले हैं.

जयपुर अधिवेशन में महाराष्ट्र से अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे यह सुनिश्चित करना है श्री भीखाभाई पटेल ने बताया की महाराष्ट्र के सभी पदाधिकारी प्रवास योजना बनायें, प्रांत के अधिवेशन की तैयारियां में लगे ओर सदस्यता अभियान में लक्ष्य को प्राप्त करें. आज़ की बैठक में खाजगी प्राथमिक संवर्ग के पदाधिकारी ओर माध्यमिक संवर्ग के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे

Exit mobile version