मुंबई, 10 फरवरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां एक साथ दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) से क्रमशः सोलापुर और साईनगर शिर्डी मार्गों पर इन ट्रेनों की शुरुआत हुई।
मुंबई-अहमदाबाद और नागपुर-बिलासपुर के बीच पहले से चल रहीं वंदे भारत ट्रेनें
दिलचस्प यह है कि अब तक देश में कुल 10 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहै है और उनमें चार अकेले महाराष्ट्र के हिस्से आ चुकी हैं। दो वंदे भारत ट्रेनें महाराष्ट्र में पहले से ही चल रही हैं। ये ट्रेनें मुंबई से अहमदाबाद और नागपुर से बिलासपुर से बीच चल रही हैं।
Speed और Scale का प्रतिबिंब… Vande Bharat – PM @narendramodi Ji #MahaWithModi
9th Vande Bharat 10th Vande Bharat pic.twitter.com/SGV0GsHvIb
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 10, 2023
इस बीच मध्य रेलवे ने आज शुरू हुईं दोनों नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए और टाइमिंग की घोषणा कर दी है। मध्य रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने कहा कि सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ का किराया चेयर कार के लिए 1,000 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,015 रुपये होगा जबकि खानपान के साथ दोनों श्रेणियों का किराया क्रमशः 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा।
वहीं सीएसएमटी से साईनगर शिर्डी के लिए कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ की यात्रा का टिकट चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए क्रमश: 840 रुपये और 1670 रुपये होगा जबकि खानपान सेवा के साथ टिकट की कीमत क्रमशः 975 रुपये और 1840 रुपये होगी।
मुंबई-सोलापुर #VandeBharat ट्रेन अपनी तेज गति व अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं के साथ यात्रियों के लिए उपलब्ध करायेगी बेहतर कनेक्टिविटी।#AmchiVande pic.twitter.com/OmqVqDy1Sj
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 10, 2023
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत साढ़े छह घंटे में 455 किलोमीटर की दूरी करेगी तय
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस देश की वाणिज्यिक राजधानी और प्रमुख कपड़ा शहर के बीच 455 किलोमीटर की दूरी 6 घंटे 30 मिनट में तय करेगी। इससे दोनों शहरों के बीच सम्पर्क में सुधार होगा और सोलापुर में सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, पंढरपुर और पुणे जिले में आलंदी जैसे महत्वपूर्ण तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सुविधा भी होगी।
मुंबई-साईनगर शिर्डी के बीच 343 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 25 मिनट में होगी
दूसरी ओर मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस भारत के सबसे संरक्षित मंदिर शहरों में से एक और नासिक, त्रयंबकेश्वर व शनि सिंगणापुर के अन्य तीर्थस्थलों तक की 343 किलोमीटर की यात्रा करने में 5 घंटे 25 मिनट का समय लेगी, जो वर्तमान में लगने वाले समय से लगभग दो घंटा कम है। मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेन मुंबई-सोलापुर की दूरी तय करने में 7 घंटे 55 मिनट का समय लेती हैं। वंदे भारत दादर, कल्याण, पुणे और कुर्दुवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव के साथ गंतव्य तक पहुंचेगी।
मध्य रेल की नई वंदे भारत एक्सप्रेस 2.0, विश्व धरोहर स्थल (सीएसएमटी) और तीर्थ केंद्र (शिर्डी) के बीच की कुल 343 किमी की दूरी केवल 5 घंटे 20 मिनट के अंतराल में तय करती है। #AmchiVande #VandeBharat pic.twitter.com/1Ouy8WhmC5
— Central Railway (@Central_Railway) February 10, 2023
सीएसएमटी-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4.05 बजे रवाना होगी और रात 10.40 बजे सोलापुर पहुंचेगी, जबकि यह सोलापुर से सुबह 6.05 बजे रवाना होकर दोपहर 12.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। यह बुधवार को सीएसएमटी से और गुरुवार को सोलापुर से नहीं चलेगी। वहीं सीएसएमटी-साईनगर शिर्डी ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।