मुंबई, 16 दिसंबर। दिवांगत फिल्म अभिनेता सुशांत राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत की जांच विशेष टीम (SIT) ने शुरू कर दी है। एसआईटी ने शुक्रवार को मलाड के एक अपार्टमेंट में गई जहां से कथित तौर पर दिशा की गिरकर मौत हो गई थी। बता दें कि, दिशा (28) को 8 जून, 2020 को मृत पाया गया था, इससे कुछ दिन पहले राजपूत (34) को मुंबई के उपनगरीय बांद्रा में उनके फ्लैट में लटका हुआ पाया गया था।
Additional Commissioner of Police राजीव जैन एसआईटी का नेतृत्व कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक चिमाजी आधव और उनकी टीम जांच कर रही है, जिसकी निगरानी पुलिस उपायुक्त अजयकुमार बंसल कर रहे हैं। इसके इलावा केस से जुड़े लोगों से पूछताछ की गई और दिशा के माता-पिता से भी एसआईटी पूछताछ कर सकती है।
हालांकि दिशा के माता-पिता ने एसआईटी जांच का विरोध किया था जब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने पिछले साल राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में इसकी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि, “क्या एसआईटी हमारी बेटी को वापस लाएगी? नहीं ना, तो यह सब क्यों किया जा रहा है? इस मामले को पहले ही मुंबई पुलिस द्वारा बंद कर दिया है। पहले ही बहुत सारी जांच हो चुकी है, फिर दोबारा ऐसा क्यों?”
उसके पिता, सतीश सलियन ने भी पुलिस को पत्र लिखकर कहा था कि उन्हें अपनी बेटी की मौत में किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है। लेकिन, महाराष्ट्र में महायुति सरकार के नेताओं द्वारा शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे के खिलाफ आरोप लगाए जाने के बाद मामला राजनीतिक हो बन गया था।