Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 13 नक्सली ढेर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 21 मई। महाराष्ट्र पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत गढ़चिरौली में एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। इसके तहत राज्य पुलिस की सी-60 यूनिट ने एनकाउंटर में 13 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। गढ़चिरौली वन क्षेत्र के एटापल्ली से इनके शव बरामद हुए हैं।

गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) संदीप पाटिल ने बताया कि ऑपरेशन महाराष्ट्र पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता थी। उन्होंने मुठभेड़ में और नक्सलियों का सफाया होने की संभावना व्यक्त की।

इसके पूर्व गत 13 मई को भी दो नक्‍सली मारे गए थे। धनोरा तालुक के मोर्चुल गांव के पास जंगली इलाके में वह मुठभेड़ हुई थी। उस घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोर्चुल के जंगलों में 25 नक्सली जमा थे। मारे गए नक्सलियों में एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ था। मुठभेड़ के बाद नक्सली घने जंगल की तरफ भाग खड़े हुए थे और बाद में इलाके की तलाशी के दौरान पुलिस को दो नक्सलियों के शव बरामद हुए थे। तलाशी के दौरान इस इलाके से नक्सल संबंधित सामग्रियां भी मिली थीं।

गौरतलब है कि गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों के जवानों के अलावा स्थानीय निवासी भी नक्‍सलियों के निशाने पर रहते हैं। राज्‍य की पुलिस ने इन नक्‍सल प्रभावित इलाकों में सक्रिय नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है। इन इलाकों से ग्रामीणों और नक्‍सलियों के बीच आए दिन संघर्ष की खबरें आती रहती हैं।

हालांकि पहले की अपेक्षा देश में नक्सल गतिविधियों में कमी देखी गई है। इस क्रम में देश के 126 जिलों में से सरकार 44 जिलों को नक्सल मुक्त क्षेत्र घोषित कर चुकी है। इनमें आठ नए जिले भी नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों में शामिल किए गए हैं।

स्मरण रहे गढ़चिरौली जिले में वर्ष 2019 में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में 15 पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 16 लोगों की जान चली गई थी। उस विस्फोट से सड़क पर एक विशाल गड्ढा बन गया था। विस्फोट से पहले नक्सलियों ने एक सड़क निर्माण कम्पनी के 27 वाहनों में आग लगा दी थी। धमाका पुलिसकर्मियों के वाहन के कुरखेड़ा क्षेत्र के लेंधारी नाले के पास पहुंचते ही हुआ था।

Exit mobile version