Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : मेट्रो कार शेड मुद्दे पर बोले डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस – उद्धव ठाकरे के सम्मान को ध्यान में रखते हुए निर्णय लेंगे

Social Share

मुंबई, 1 जुलाई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि वह मुंबई मेट्रो लाइन-3 कार शेड पर शिवसेना प्रमुख व पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के सम्मान और मुंबईवासियों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए कोई निर्णय लेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से संक्षिप्त मुलाकात में यह बात कही।

उद्धव ठाकरे ने पर्यावरण से खिलवाड़ न करने की अपील की थी

देवेंद्र फडणवीस की यह कथन उद्धव ठाकरे के बयान के बाद आया है, जिन्होंने आज ही दिन में आहूत एक मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार से आरे कॉलोनी में मेट्रो-3 कार शेड परियोजना के साथ आगे नहीं बढ़ने की अपील की थी। ठाकरे ने कहा था, ‘मुझ पर हमला करो, लेकिन मुंबई पर हमला मत करो। मेट्रो शेड के प्रस्ताव में बदलाव न करें। मुंबई के पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न करें।’

इससे पहले गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक में शिंदे और उनके डिप्टी फडणवीस ने राज्य प्रशासन को कांजुरमार्ग की बजाय आरे कॉलोनी में मेट्रो-3 कार शेड बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रस्तावित कार शेड स्थल को आरे कॉलोनी से कांजुरमार्ग में स्थानांतरित कर दिया था, लेकिन यह कानूनी विवाद में फंस गया था।

Exit mobile version