मुंबई, 23 जून। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा न सिर्फ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार को अस्थिर करने में लगी है वरन वह शिवसेना को विभाजित करने की भी कोशिश कर रही है।
नाना पटोले ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हम इसपर काम कर रहे हैं कि इसे कैसे इस संकट को सुलझाया जाए। महा विकास अघाड़ी सरकार जारी रहेगी और पांच साल पूरे करेगी। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। कांग्रेस एमवीए के साथ खड़ी है।’
जरूरत पड़ी तो एमवीए सरकार को बाहर से समर्थन दे सकती है कांग्रेस
कांग्रेस विधायकों की बैठक के बाद उन्होंने कहा, ‘अगर समय आता है तो हम महा विकास अघाड़ी सरकार को बाहर से भी समर्थन दे सकते हैं। यह हमारी नियमित बैठक थी और शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर नहीं हुई।’
गौरतलब है एमवीए में शिवसेना के 55, राकांपा के 53 और कांग्रेस के 44 विधायक हैं। राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत के लिए 144 का आंकड़ा जरूरी है। भाजपा के पास अपने 106 विधायक हैं और उसे राजठाकरे की अगुआई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना, स्वाभिमानी पक्ष एवं राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक-एक विधायकों एवं छह निर्दलीय विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इस प्रकार सदन में उसके पास सहयोगियों को मिलाकर कुल 116 विधायक हैं।
वहीं शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधानसभा में पार्टी के नेता पद से हटा दिया है और उनके स्थान पर अजय चौधरी को सदन का नेता नियुक्त किया है। शिंदे से संपर्क नहीं होने और अपने समर्थक विधायकों के साथ उनके सूरत चले जाने के बाद शिवसेना ने यह कदम उठाया।
फिलहाल शिंदे शिवसेना के विधायकों के एक धड़े और कुछ निर्दलीय विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में हैं। उन्होंने कहा है कि उन्हें 46 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। वहीं, महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट के बीच विधानसभा में शक्ति परीक्षण चर्चा के केंद्र में है।