Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : सीएम उद्धव ठाकरे को 22 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी, 22 नवंबर को हुई थी स्पाइन सर्जरी

Social Share

मुंबई, 2 दिसंबर। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को 22 दिनों बाद गुरुवार को एचएन रिलायंस अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। गत 22 नवंबर को उनकी स्पाइन सर्जरी की गई थी। सफल ऑपरेशन के बाद ठाकरे की फिजियोथेरेपी चल रही थी।

आदित्य ठाकरे खुद गाड़ी चलाकर पिता को घर लेकर आए

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अस्पताल से घर लाने के दौरान उनके पुत्र आदित्य ठाकरे खुद गाड़ी चला रहे थे और उनके बगल में उद्धव ठाकरे बैठे हुए थे। डॉ. अजित देसाई और शेखर भारद्वाज ने उद्धव ठाकरे की सर्जरी की थी। पिछले दिनों अस्पताल के सीएमओ ने एक बयान जारी कर बताया था कि ठाकरे की हाल पूरी तरह ठीक है और उन्हें निर्धारित तिथि पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

लंबे समय से गर्दन के दर्द से परेशान थे सीएम उद्धव

गौरतलब है कि सीएम उद्धव ठाकरे काफी लंबे समय से गर्दन के दर्द से परेशान थे और पिछले माह 10 नवंबर को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उद्धव की रीढ़ की हड्डी का गत 12 नवंबर को ऑपरेशन हुआ था, लेकिन इससे ठीक होने के दौरान ही उनकी रीढ़ की हड्डी में खून के थक्के जमने की बात सामने आई और फिर 22 नवंबर को उनकी दूसरी सर्जरी की गई।

उद्धव ठाकरे ने अस्पताल में रहते हुए ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लिया था। इस बैठक में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के साथ ही कई अन्य मंत्री शामिल हुए थे। हालांकि अस्पताल में होने की वजह से वह मुंबई के दौरे पर आईं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी मुलाकात नहीं कर सके।

Exit mobile version