Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र संकट : इस्तीफे की अटकलों के बीच सीएम उद्धव ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव, कमलनाथ से भी नहीं मिले

Social Share

मुंबई, 22 जून। महाराष्ट्र में गहराते सियासी संकट के बीच बुधवार को एकतरफ जहां मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की अटकले लगाई जा रही हैं, वहीं राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बाद खुद सीएम ठाकरे भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इसी वजह वह कांग्रेस विधायकों को लेकर आए वरिष्ठ नेता कमलनाथ से भी नहीं मिले।

कांग्रेस नेता कमलनाथ खुद यह जानकारी दी, जिन्हें पार्टी ने महाराष्ट्र में ताजा राजनीतिक संकट के मद्देनजर अपना पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। वह राज्य में कांग्रेस विधायकों और गठबंधन की पार्टियों के साथ मिलने आए है। उन्होंने दिन में कांग्रेस विधायकों से बैठक भी की।

कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक के बाद कमलनाथ ने मीडिया को बताया, ‘मैं उद्धव ठाकरे से नहीं मिल पाया क्योंकि उनको कोरोना हो गया है। अब मैं शरद पवार से मिलूंगा।’ हालांकि, महाराष्ट्र सरकार और पार्टी की तरफ से दोपहर तक सीएम ठाकरे के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि नहीं की गई थी।

कमलनाथ बोले – महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करती रहेगी कांग्रेस

कमलनाथ ने कहा, ‘हमने कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक की है। हमारे 44 में से 41 विधायक मौजूद थे और तीन रास्ते में हैं। कांग्रेस में पूरी एकता है। मैंने उद्धव ठाकरे जी को फोन पर आश्वासन दिया है कि कांग्रेस महाविकास अघाड़ी सरकार का समर्थन करती रहेगी।’

विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकती है एमवीए सरकार

हालांकि खबर यह भी आ रही है कि, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम तक अपना इस्तीफा दे सकते हैं। कहा जा रहा है कि इस्तीफे से पहले ठाकरे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से भी मिलेंगे। ये भी अटकलें राजनीतिक गलियारों में हैं कि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार विधानसभा भंग करने की सिफारिश भी कर सकती है।

Exit mobile version