Site icon Revoi.in

महाराष्ट्र : सीएम शिंदे पहली चुनौती में सफल, भाजपा गठबंधन के राहुल नार्वेकर विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित

Social Share

मुंबई, 3 जुलाई। महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बगावत कर राज्य की सियासत में भूचाल खड़ा कर देने वाले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने पहले शक्ति प्रदर्शन में सफल हो गए हैं। इस क्रम में रविवार को प्रारंभ राज्य विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार और पहली बार विधायक बने राहुल नार्वेकर विधानसभा स्पीकर निर्वाचित घोषित कर दिए गए।

राजन साल्वी के 107 के मुकाबले नार्वेकर को 164 वोट मिले

विशेष सत्र की शुरुआत के साथ ही विधानसभा का नया स्पीकर चुनने के लिए वोटिंग हुई। 288 सदस्यीय विधानसभा में स्पीकर के चुनाव में जीत के लिए 145 वोट चाहिए थे। मुंबई के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले नार्वेकर को 164 वोट मिले, जो जीत के लिए जरूरी 145 वोट से 19 ज्यादा थे। वहीं उद्धव ठाकरे गुट के राजन साल्वी को 107 मत मिले। समाजवादी पार्टी के दोनों विधायकों- अबू आजमी और रईस शेख के अलावा एआईएमआईएम ने इस वोटिंग से स्वयं को दूर रखा।

इसके पहले विधानसभा के भीतर भाजपा के विधायकों ने जय भवानी, जय शिवाजी और जय श्री राम के नारे लगाए। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में भाजपा के सहयोग से बनी नई सरकार विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र में अब सोमवार, चार जुलाई को बहुमत साबित करेगी।

गौरतलब है कि पूर्ववर्ती महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार में विधानसभा अध्यक्ष का पद पिछले वर्ष फरवरी से खाली था, जब नाना पटोले ने खुद को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने पर इस पद से इस्तीफा दिया था। स्पीकर चुनाव पर एनसीपी के जयंत पाटील ने कहा था, ‘अभी चुनाव कराया जा रहा है, लेकिन इसके लिए हम कब से मांग कर रहे थे। अब समझ आया कि क्यों नहीं अब तक इलेक्शन हुआ?’