Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे का दावा – ढाई साल में मुंबई की सड़कें गड्ढों से मुक्त हो जाएंगी

Social Share

मुंबई, 27 अगस्त। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि अगले दो से ढाई साल में मुंबई की सड़कों पर गड्ढे नहीं रहेंगे। मुख्यमंत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यदि शहर की सड़कों के कंक्रीटीकरण का काम पूरा हो गया होता तो दुर्घटनाओं में लोगों की जान नहीं जाती।

एकनाथ शिंदे ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, “दो से ढाई साल में मुंबई गड्ढों से मुक्त हो जाएगी और सभी सड़कें पक्की हो जाएंगी।” इस कार्यक्रम में उद्धव गुट के पूर्व विधायक तुकाराम काते एवं एक पूर्व पार्षद और कांग्रेस के छह पूर्व पार्षद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हुए।

शिंदे ने कहा, “पहले, हर बरसात के मौसम में तारकोल की सड़कें बनाई जाती थीं और लोगों को गड्ढों वाली सड़कों पर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ता था।” अविभाजित शिवसेना का 1997 से 2022 तक बृहन्मुंबई नगर निगम पर नियंत्रण रहा।

Exit mobile version