नासिक, 15 जुलाई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को दावा करते हुए कहा कि 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत निश्चित है क्योंकि विपक्ष तो अपना एक नेता तय करने में नाकाम हो गया है।
सीएम शिंदे ने यहां ‘शासन आपल्या दारी’ (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘विपक्षी नेता अगले लोकसभा चुनाव में मोदी को हराने के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे अपना एक नेता तय नहीं कर सके हैं। इसने प्रधानमंत्री मोदी की जीत निश्चित कर दी है। प्रधानमंत्री जहां भी जाते हैं, उनकी प्रशंसा होती है। पीएम मोदी को अमेरिकी कांग्रेस (संसद) को दो बार संबोधित करने का अवसर मिला और हाल में फ्रांस ने अपने शीर्ष सम्मान से उन्हें सम्मानित किया।’
नाशिक येथे आयोजित 'शासन आपल्या दारी' कार्यक्रमातून लाईव्ह https://t.co/wy7U06KEH2
— Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 15, 2023
अजित पवार के शामिल होने से सरकार के कामकाज में तेजी आ गई
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार के सरकार में शामिल करने के संदर्भ में सीएम शिंदे ने कहा, ‘अजित पवार के शिवसेना-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में शामिल होने से राज्य सरकार के कामकाज में तेजी आ गई है। हमारे पास 200 विधायक और सांसद हैं। कोई भेदभाव नहीं होगा। किसी के साथ भी अन्याय नहीं किया किया जाएगा।’
ठाकरे पर साधा निशाना – सत्ता का अभिप्राय घर पर बैठना नहीं होता
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई मेट्रो परियोजना और मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग योजना को पहले रोक दिया गया था, लेकिन उनकी सरकार ने ‘अवरोधकों’ को हटा दिया है। शिंदे ने संभवत: अपने पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सत्ता का अभिप्राय घर पर बैठना नहीं होता, बल्कि जनता के बीच जाकर योजनाओं को लागू करना होता है। मैं उनके बारे में नहीं बोलूंगा, जो अपने घरों में बैठे हैं। पवार साहेब (शरद पवार) ने अपनी किताब में लिखा है कि जो लोग घर से काम करते हैं, उन्हें जनता ने घर बैठने को मजबूर कर दिया है।
डिप्टी सीएम फडणवीस की प्रशंसा करते हुए बोले – वह ‘निष्कलंक’ नेता हैं
एकनाथ शिंदे ने उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा करते हुए कहा कि भाजपा नेता उनके ‘अच्छे मित्र है और बड़े दिल वाले व्यक्ति हैं। शिंदे ने कहा, “वह मुख्यमंत्री थे और मैंने उनके साथ काम किया था। इसके बावजूद वह उप मुख्यमंत्री बने और मैं मुख्यमंत्री बना। अब उन्होंने एक और उप मुख्यमंत्री (अजित पवार) को स्वीकार किया है। फिर भी कुछ लोगों ने उन्हें ‘कलंक’ करार दिया, जबकि तथ्य यह है कि वह ‘निष्कलंक’ नेता हैं।” स्मरण रहे कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने हाल में फडणवीस पर निशाना साधते हुए उन्हें नागपुर का ‘कलंक’ बताया था।