Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंद ने अक्षय तृतीय व ईद के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

मुंबई, 22 अप्रैल। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को प्रदेशवासियों को ‘अक्षय तृतीया’ और ‘ईद-उल-फितर’ के त्योहार की शुभकामनाएं एवं मुबारकवाद दी। शिंदे ने प्रदेशवासियों को अपने शुभकामना संदेश कहा कि हिन्दू संस्कृति, अक्षय तृतीया एक ऐसा पर्व है जो दान के महत्व को दर्शाता है। ऐसी मान्यताएं है कि इस दिन से शुरू हुई चीजें बिना थके, बिना रुके चलती रहती हैं। यह हिन्दू धर्म में सकारात्मक ऊर्जा का पर्व है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान का महीना मुसलमानों के लिए पवित्र माना जाता है। करीब एक महीने के रोजे के बाद आने वाली ‘ईद-उल-फितर’ मानवजाति में धैर्य, त्याग और समर्पण के लिए आभार की भावना को सृजन करती है। उन्होंने कहा कि हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि आए। विभिन्न क्षेत्रों में नई योजनाओं और परियोजनाओं शीघ्र पूरी हों। उन्होंने कामना की कि प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त हो।

Exit mobile version