Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री व शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए

Social Share

लखनऊ, 15 जून। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और शिवसेना नेता और आदित्य ठाकरे बुधवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर में राम लला के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने हनुमान गढ़ी में भी पूजा-अर्चना की।

अयोध्या की अपनी पहली यात्रा पर आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ने राम मंदिर में पूजा-अर्चना के अलावा जन्मभूमि स्थल का दौरा किया और सरयू नदी के तट पर एक ‘आरती’ में भी हिस्सा लिया। इसी क्रम में वह रामनगर स्थित इस्कान मंदिर भी गए और प्रभु श्रीकृष्ण की आरती उतारी।

इस यात्रा के पीछे कोई राजनीतिक लाभ नहीं

आदित्य ठाकरे ने अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, राम मंदिर की उनकी यात्रा राजनीतिक लाभ के लिए नहीं है। ठाकरे ने कहा, ‘शिवसेना नेता और मैं यहां धार्मिक उद्देश्य से आए हैं और इसके पीछे कोई राजनीतिक लाभ नहीं है।’

अयोध्या में होगा महाराष्ट्र सदन का निर्माण

आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के सभी भक्तों के लिए अयोध्या में महाराष्ट्र सदन बनाया जाएगा और सीएम उद्धव ठाकरे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से निर्माण के लिए जगह के बारे में बात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना को अपना किया वादा निभाना है।

आदित्य ठाकरे सुबह पूर्वाह्न 11 बजे लखनऊ पहुंचे, जहां से वह सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचे। उनसे पहले 1,000 से अधिक शिव सैनिक पहले ही अयोध्या नगरी पहुंच चुके थे। ठाकरे की यात्रा का इंतजाम देखने के लिए शिवसेना सांसद संजय राउत और एकनाथ शिंदे मंगलवार को ही अयोध्या आ गए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने पांच जून को अपनी अयोध्या यात्रा की घोषणा की थी। लेकिन बाद में उन्होंने यह यात्रा रद कर दी थी। इसके बाद ही शिवसेना ने ठाकरे की अयोध्या यात्रा की घोषणा की थी।

Exit mobile version