Site icon hindi.revoi.in

महाराष्ट्र : मुंबई में मूसलाधार बारिश के बीच ढहा 4 मंजिला मकान, 11 लोगों की मौत, 7 की हालत गंभीर

Social Share

मुंबई,10 जून। मानसून की पहली बारिश ने ही मायानगरी मुंबई के अधिकतर इलाकों में जलप्लावन जैसी स्थिति दिखी। इसी बीच बुधवार की देर रात मलाड के मालवणी इलाके में एक चार मंजिला मकान अचानक ढह गया। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त 20 से ज्यादा लोग इमारत में मौजूद थे। घटना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड और पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

मुंबई में जोन 11 के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विशाल ठाकुर ने बताया कि अब तक 15 लोगों सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें पांच बच्चों समेत महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बीएमसी के अनुसार इस घटना की वजह से पास की दो अन्य आवासीय इमारतों को भी नुकसान हुआ है, जिन्हें खाली करा लिया गया है।

Exit mobile version