Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा IPS सुसाइड केस :  महापंचायत ने DGP की गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

Social Share

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर। हरियाणा के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार के सुसाइड केस को लेकर रविवार को चंडीगढ़ में वाल्मीकि समाज की महापंचायत हुई। सेक्टर 20 स्थित गुरु रविदास मंदिर में आहूत महापंचायत में दलित संगठनों द्वारा गठित 31 सदस्यीय कमेटी ने अपना फैसला सुनाया। इस क्रम में कमेटी ने राज्य सरकार और पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया, जिसमें डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणियां को तत्काल उनके पदों से हटाकर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई।

हरियाणा व चंडीगढ़ के पांच लाख सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं

संघर्षरत दलों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो बड़े आंदोलन और हड़ताल की तैयारी की जाएगी। समाज ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि मांग पूरी नहीं होती तो 48 घंटे बाद हरियाणा और चंडीगढ़ प्रशासन में कार्यरत वाल्मीकि समाज के कर्मचारी सरकारी कामकाज छोड़ देंगे। इस क्रम में हरियाणा और चंडीगढ़ के पांच लाख सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जा सकते हैं।

जातिगत प्रताड़ना बनी खुदकुशी की वजह

महापंचायत में लिए गए फैसलों का मेमोरेंडम चंडीगढ़ प्रशासन के माध्यम से चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया को सौंपा जाएगा। गौरतलब है कि भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी पूरन कुमार ने कथित तौर पर जातिगत प्रताड़ना के चलते आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उनकी आईएएस पत्नी इंसाफ की गुहार लगा रही हैं।

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आईपीएस पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी कुमार को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उन्होंने आईपीएस पूरन कुमार आत्महत्या मामले को लेकर परिवार को ढांढस बंधवाया और घटना की निंदा भी की।

पूरन कुमार को इंसाफ दिलाने के लिए AAP का पंजाब में कैंडल मार्च

वहीं वाई पूरन कुमार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने राज्यभर में कैंडल मार्च का आयोजन किया। अमृतसर में मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. के नेतृत्व में भंडारी पुल से हॉल गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया। जालंधर में मंत्री मोहिंदर भगत के नेतृत्व में कॉरपोरेशन चौक से लव कुश चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन हुआ।

इसके अलावा पटियाला विधायक गुरदेव सिंह देव मान के नेतृत्व में शेरावाला गेट से ओएम मैक्स मॉल तक कैंडल मार्च निकाला गया। उधर बठिंडा में विधायक जगरूप सिंह गिल के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड चौक से हनुमान चौक तक कैंडल मार्च का आयोजन हुआ जबकि चंडीगढ़ में ‘आप’ चंडीगढ़ के प्रधान डीएसपी विजय पाल के नेतृत्व में अरोमा लाइट्स पॉइंट चौक से किरण सिनेमा तक कैंडल मार्च निकाला गया।

Exit mobile version