Site icon hindi.revoi.in

महाकुम्भ 2025 : सतुआ बाबा आश्रम के महंत संतोष दास ने जमीन आवंटन में गड़बड़ी का लगाया आरोप, मेला दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

Social Share

प्रयागराज, 29 नवम्बर। संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ 2025 के पहले जमीन आवंटन को लेकर विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। इस क्रम में शुक्रवार की सुबह खाक चौक से जुड़े संतों ने मेला कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। खाक चौक व्यवस्था समिति के संतों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के करीबी कहे जाने वाले सतुआ बाबा आश्रम के महंत संतोष दास के नेतृत्व में प्रयागराज मेला प्राधिकरण के बाहर धरना शुरू कर दिया।

खाक चौक के संतों का आरोप है कि मेला क्षेत्र में उनको दी जाने वाली जमीन दूसरे लोगों को दी जा रही है, जिसके विरोध में मेला कार्यालय के बाहर खाक चौक व्यवस्था समिति से जुड़े तमाम संत धरने पर बैठे हुए हैं। इसके साथ ही खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री संतोष दास सतुआ बाबा ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग नहीं मानी जाएगी तो वो लोग कुंभ मेला क्षेत्र छोड़कर चले जाएंगे।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अफसरों की नीति को तानाशाही पूर्ण बताते हुए खाक चौक व्यवस्था समिति से जुड़े संत महात्माओं का आरोप है कि 2019 के फैसले के बावजूद उन्हें 2025 के महाकुम्भ में उनकी जमीन से हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है और उनकी जगह को दूसरे लोगों को आवंटित किया जा रहा है। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के इस भेदभाव पूर्ण नीति के विरोध में संतों ने मेला प्राधिकरण के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से धरना शुरू कर दिया।

मेलाधिकारी विजय किरण आनंद पर मनमानी करने का आरोप

खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री संतोष दास का आरोप है कि मेलाधिकारी विजय किरण आनंद किसी की नहीं सुनते हैं और वो मनमानी करते हुए उनके संतों को दूसरी जगह पर जमीन देने पर अड़े हुए हैं। उनका यह भी आरोप है कि सीएम योगी और पीएम मोदी के महाकुंभ के सफल आयोजन में बाधा डालने के लिए मेलाधिकारी इस तरह की हरकतें कर रहे हैं, जिससे विवादों की वजह से मेला में अव्यवस्था फैल जाए।

Exit mobile version