Site icon hindi.revoi.in

महंत नरेंद्र गिरि केस : सीबीआई फिर पहुंची बाघंबरी मठ, रविंद्रपुरी महाराज से पूछताछ जारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

प्रयागराज, 27 सितम्बर। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के दिवंगत अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत की गुत्थी सुलझाने में लगी देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई (CBI) टीम सोमवार को तीसरे दिन जांच करने बाघंबरी मठ पहुंची है। जहां टीम ने निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्रपुरी महाराज से पूछताछ की। सीबीआई की एक टीम मेन गेट से मठ के अंदर प्रवेश किया। सीबीआई की दूसरी एक टीम पिछले गेट से भी मठ के अंदर दाखिल हुई। टीम के साथ सीएफएसएल के फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी मौजूद हैं।

बताया जा रहा है कि सीबीआई आज क्राइम सीन का दोबारा रिक्रिएशन करेगी और सेवादारों से पूछताछ भी करेगी। इसके साथ ही महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत में उत्तराधिकारी घोषित बलवीर गिरी से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि इससे पहले रविवार को सीबीआई ने वसीयत के मुताबिक घोषित उत्तराधिकारी बलवीर गिरी, अमर गिरी, निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्रपुरी और अन्य सेवादारों से पूछताछ की थी।

सीबीआई टीम ने आरोपियों आनन्द गिरि, आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ के लिए कोर्ट में रिमांड अर्जी दाखिल की है। कोर्ट से आरोपियों की रिमांड मंजूर होने के बाद सीबीआई तीनों आरोपियों से भी पूछताछ करेगी। इसके साथ ही रिमांड मिलने पर तीनों को लेकर सीबीआई श्री मठ बाघंबरी गद्दी भी आ सकती है। इसके साथ ही नैनी सेंट्रल जेल और बड़े हनुमान मंदिर भी जा सकती है। सीबीआई ने सेवादार सुमित तिवारी से कई सवाल पूछे।‌ सीबीआई ने पूछा कि महंत नरेंद्र गिरी को फांसी के फंदे पर देखने के बाद क्या प्रतिक्रिया थी।

Exit mobile version