Site icon hindi.revoi.in

महाकुंभ 2025: सासंद चंद्रशेखर के बयान पर भड़की वीएचपी, कहा- जो खुद को रावण कहता है वो…

Social Share

नई दिल्ली, 11 जनवरी। संगम नगरी प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ पर आजाद समाज पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के बयान को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। विश्व हिंदू परिषद ने सांसद चंद्रशेखर को हिंदू विरोधी बताया है। वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि जो खुद को रावण कहता है वो वह हिंदू विरोधी बातें करेंगा ही।

’13 जनवरी के बाद नहीं मिलेगी माफी’

समाजवादी पार्टी (सपा) पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, “चाहे वह नमाजवादी पार्टी हो या मुसलमीन पार्टी वाले हों, ये लोग हमेशा हिंदुओं के खिलाफ बोलते हैं। ऐसे नेताओं को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। 13 जनवरी के बाद इनको कोई माफी भी नहीं देगा। इंडिया गठबंधन के कई नेता और दल हिंदू को गाली देते हैं। जबसे महाकुंभ का आगाज हुआ है और तारीख नजदीक आ रही है तब से इन हिंदू विरोधी नेताओं के पैरों तले जमीन खिसक रही है।”

‘मां गंगा ऐसे लोगों को नकार देती हैं’

दरसअल नगीना से सांसद चंद्रशेखर ने 9 जनवरी को कहा कि महाकुंभ में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किए हैं। इसे लेकर वीएचपी प्रवक्ता ने कहा, “मां गंगा भी नहीं चाहती हैं कि ऐसे हिंदू विरोधी लोग वहां आएं। ये लोग हिंदुओं के विरोध में जितना बोलेंगे, उतना ही हिंदु एक होगा। मां गंगा ऐसे लोगों को नकार देती हैं।”

Exit mobile version