Site icon hindi.revoi.in

महाकुंभ 2025: प्रयागराज की बेटी ने 13,000 फुट की ऊंचाई पर लहराया ‘दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ का झंडा

Social Share

प्रयागराज, 10 जनवरी। महाकुंभ 2025 की तैयारी के बीच, प्रयागराज की ही बेटी अनामिका शर्मा ने महाकुंभ के झंडे को आकाश में लहरा कर दुनिया को इसमें आने का निमंत्रण दिया है। स्काई डाइवर अनामिका ने आठ जनवरी को बैंकॉक में ‘दिव्य कुंभ-भव्य कुंभ’ का आधिकारिक झंडा लेकर 13,000 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई।

इससे पूर्व अनामिका ने 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को स्मरणीय बनाने के लिए “जय श्रीराम” और श्री राम मंदिर के ध्वज के साथ भी 13,000 फुट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। यह छलांग भी उन्होंने बैंकॉक में ही लगाई थी।

सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, महाकुम्भ- 2025 के लिए इस अद्वितीय योगदान के बारे में पूछे जाने पर अनामिका ने कहा, ‘‘हमारी परंपरा रही है कि जब भी विश्व कल्याण के लिए कोई आयोजन होता है तब भारत के सभी प्राणी अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते हैं।’’ भारत की सबसे कम उम्र की ‘स्काई सी’ लाइसेंस धारक महिला स्काई डाइवर अनामिका को अपने पिता और पूर्व वायु सेना कर्मी अजय कुमार शर्मा से प्रेरणा मिली और उन्होंने मात्र 10 वर्ष की उम्र में ही अपनी पहली छलांग लगाई थी।

 

Exit mobile version