बक्सर, 8 सितम्बर। बक्सर के पास रविवार को पूर्वाह्न हादसा हो गया, जब नई दिल्ली से पटना होते हुए इस्लामपुर तक जाने वाली 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस दानापुर रेल मंडल के डुमरांव रेलवे स्टेशन से रवाना होने के करीब आठ मिनट बाद दो हिस्सों में बंट गई।
यह घटना बक्सर-आरा रेलखंड पर टुड़ीगंज और रघुनाथपुर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने के करीब एक मिनट बाद ही यह घटना हुई। करीब 200 मीटर के फासले पर ट्रेन के दोनों हिस्से अलग-अलग खड़े हो गए।
गनीमत रही कि गेट संख्या 61 के पास हुई इस घटना में किसी यात्री को कोई नुकसान पहुंचा। घटना के बाद स्लीपर श्रेणी के एस-6 से लेकर एस-1 के अलावा दो जनरल और एक एसएलआरडी कोच पीछे छूट गया जबकि अन्य कोच को लेकर इंजन आगे बढ़ गया था।
कपलिंग टूटने से हादसा हुआ
प्राप्त जानकारी के अनुसार काप्लिंग टूटने से ये हादसा हुआ इस घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी की स्थिति मच गई। ट्रेन के एक यात्री ने बताया कि अचानक तेज झटके के साथ आवाज हुई। इसके बाद ट्रैक के अगल-बगल की गिट्टी बिखरने और हवा में उड़ने लगी।
कुछ यात्रियों को लगा कि ट्रेन शायद बेपटरी हो गई है। कुछ यात्रियों ने आग लगने की आशंका से इधर-उधर भागना शुरू कर दिया। हालांकि, इसके बाद ट्रेन की गति धीमी होती गई और कुछ ही दूर जाकर ट्रेन रुक गई। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।