Site icon hindi.revoi.in

मोतियाबिंद से परेशान है माफिया मुख्तार अंसारी, इलाज के लिए अदालत से लगाई गुहार

Social Share

बाराबंकी, 4 जनवरी। उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद पूर्वांचल का पूर्व बाहुबली विधायक व माफिया डॉन मुख्तार अंसारी आजकल मोतियाबिंद से परेशान है और उसने इलाज के लिए बाराबंकी की अदालत से गुहार लगाई है। बाराबंकी एसीजेएम ने जेल प्रशासन को नेत्र विशेषज्ञ से तत्काल इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, फर्जी एंबुलेंस और गैंगस्टर के मुकदमें में बाराबंकी के एमपी एमएलए कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई थी। वकील ने मुख्तार की आंखों में काला मोतियाबिंद होने पर अदालत में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसपर कोर्ट ने तत्काल इलाज का निर्देश दिया।

पेश नहीं हुए गवाह, लगाई अगली तारीख

फिलहाल फर्जी एंबुलेंस (यूपी 41 ए टी 7171) और गैंगस्टर के मामले में मफिया डॉन मुख्तार अंसारी की गुरुवार को अलग-अलग अदालतों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ट्रायल पेशी हुई। गवाहों के पेश न होने पर अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख लगा दी।

वकील रणधीर सिंह सुमन ने बताया कि गैंगस्टर के मुकदमे में सरकार बनाम मुख्तार अंसारी की सुनवाई विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी–एमएलए कमलकांत श्रीवास्तव की कोर्ट में हुई। अदालत में गवाह के हाजिर न होने पर सुनवाई की 11 जनवरी तारीख सुनिश्चित की है। सुनवाई के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर मुख्तार अंसारी, जफर उर्फ चंदा, अफरोज उर्फ चुन्नू अदालत में पेश हुए।

वकील ने बताया कि एम्बुलेंस मामले में सरकार बनाम डॉ. अलका राय की पेशी एसीजेएम 19 एमपी एमएलए कोर्ट के जज विपिन यादव के यहां सुनवाई हुई। गवाह एफआईआर लेखाकार के कोर्ट में हाजिर न होने पर गवाही के लिए अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 17 जनवरी लगाई है।

Exit mobile version