प्रयागराज, 23 नवम्बर। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बाहुबली माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद पर बुधवार को अब तक सबसे बड़ी काररवाई की। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलियां में तकरीबन 1.23 अरब की संपत्ति कुर्क कर दी गई।
झूंसी में हवेलिया स्थित संपत्ति अतीक के पिता और चाचा के नाम दर्ज थी
अतीक अहमद पर धूमनगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत यह संपत्ति कुर्क की गई। प्रयागराज के गंगापार में झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया स्थित यह संपत्ति अतीक अहमद के पिता और चाचा के नाम दर्ज थी। इस भूखंड के अधिकतर हिस्से में बबूल और बेर के पेड़ उगे हुए हैं।
गौरतलब है कि बाहुबली माफिया अतीक अहमद व उनके सगे संबंधियों की संपत्तियों की खोजबीन लगातार जारी है। पुलिस को जानकारी हुई कि अतीक अहमद की अपराध से अर्जित अवैध संपत्ति हवेलिया झूंसी में भी है। यह संपत्ति माफिया अतीक ने अपने और अपने सगे
एसपी सिटी संतोष कुमार मीना ने बताया कि कुर्क सम्पति अभियुक्त अतीक अहमद के पिता हाजी फिरोज व चाचा उस्मान अहमद के नाम पर पाई गई। यह अचल सम्पत्ति 13 बीघा है, जिसकी अनुमानित कीमत एक अरब 23 करोड़ है। संपत्ति को कुर्क करने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट के यहां से मिला था। अभियुक्त अतीक अहमद और उनके सगे सम्बन्धियों की दूसरी संपत्तियों को चिह्नित करने की कार्रवाई जारी रहेगी।