Site icon hindi.revoi.in

माफिया अतीक अहमद को कोर्ट के बुलावे पर लाया जा रहा यूपी, डीजीपी ने रास्‍ता बताने से किया इनकार

Social Share

लखनऊ, 26 मार्च। उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपितों में एक माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है। यूपी के डीजीपी डीएस चौहान ने इस बारे में स्थिति स्‍पष्‍ट करते हुए कहा है कि अतीक को वर्ष 2007 के एक मामले में न्यायालय की अपेक्षानुसार यूपी लाया जा रहा है। पुलिस टीम साबरमती पहुंच गई है। हालांकि डीजीपी चौहान ने सुरक्षा कारणों से यात्रा का मार्ग बताने से इनकार किया। साथ ही यह भी कहा कि पुलिस आम आदमी के साथ-साथ अभियुक्त की सुरक्षा का भी ध्यान रखती है।

गौरतलब है कि अतीक को उमेश पाल अपहरण केस में 28 मार्च को कोर्ट में पेश होना है। फैसले के दौरान अतीक को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश किया जाना है। अतीक को लेने के लिए यूपी पुलिस टीम अपने साथ दो वज्र वाहन लेकर गई है। माना जा रहा है कि दोपहर बाद पुलिस अतीक को लेकर साबरमती जेल से यूपी के लिए निकलेगी। प्रयागराज पुलिस के साथ एक टीम लखनऊ की भी है। पुलिस ट्रांजिट रिमांड तैयार कराने के बाद अतीक को यहां लाएगी।

इस बीच लखनऊ में एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए डीजीपी डीएस चौहान ने कहा कि अतीक अहमद पुलिस के लिए सिर्फ एक अपराधी है। अपराधी के साथ कानून के हिसाब से ही पुलिस काररवाई करती है। एक सवाल पर डीजीपी ने कहा, ‘हमारे लिए वह (अतीक अहमद) अंतरराज्‍यीय गैंग का एक अपराधी है।’ एक अन्‍य सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि यूपी पुलिस जब जिसे चाहे गिरफ्तार कर सकती है। कब किसे गिरफ्तार करना है, हो सकता है ये पुलिस की रणनीति का हिस्‍सा हो।

Exit mobile version