Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : “चुपचाप खिसक जाओ कांग्रेसियों, मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है”- शिवराज के मंत्री ने धमकी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गुना, 20 जनवरी। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो विपक्षी दल कांग्रेस के नेताओं को खुलेआम धमकी दे डाली है। गुना के रुठियाई में एक सभा के दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं को कार्रवाई की धमकी दी है। सिसोदिया के धमकी भरे भाषण का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, सिसोदिया के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है।

सीएम शिवराज सिंह के मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया राघौगढ़ नगर पालिका चुनाव प्रचार के अंतिम दिन रुठियाई में एक सभा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी कांग्रेसी हों, चुपचाप खिसक आओ। 2023 में भी भाजपा की सरकार बन रही है और मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है।

महेंद्र सिंह के विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वो कहते दिखते हैं, “देखो भैया, जो भी कांग्रेसी लोग हों, वह धीरे-धीरे करके चुपचाप सरक आओ। क्योंकि 2023 में भी भाजपा की सरकार बन रही है। देख लेना मामा का बुलडोजर तैयार खड़ा है।”

एमपी के मंत्री के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिशंकर विजयवर्गीय ने कहा कि मंत्री को घमंड आ गया है। उन्होंने भाजपा की छवि धूमिल की है, जिसका परिणाम भाजपा को चुनाव में भुगतना पड़ा पड़ेगा। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने सिसोदिया के वीडियो को ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री जी, आपका बुलडोजर अंग्रेजों से बड़ा नहीं है, हम उनसे भी लड़ाई लड़ी है।

Exit mobile version