भोपाल, 31 जुलाई। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जब ऑनलाइन गेम फ्री फायर (Online Game FreeFire) के फेर में फंसे एक 13 वर्षीय किशोर ने 40 हजार रुपये गंवाने के बाद डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसका लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है।
अवसादग्रस्त कृष्णा ने उठाया भयावह कदम
पुलिस के अनुसार सिविल लाइन इलाके में सागर रोड निवासी कृष्णा पाण्डेय मोबाइल पर फ्री फायर गेम खेलता था। इसके चलते उसकी मां के खाते से 40 हजार रुपये निकल गए। मां को जब यह जानकारी हुई तो उसने बेटे को गेम खेलने से मना किया। छठी कक्षा का छात्र कृष्णा भी रुपये जाने से अवसादग्रस्त था। नतीजा यह हुआ कि उसने भयावह कदम उठाते हुए फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी
पुलिस को मिले हिन्दी और इंग्लिश में लिखे सुसाइड नोट में किशोर ने अपने अभिभावकों से माफी मांगी है। साथ ही फ्री फायर गेम में पैसे गंवाने का जिक्र भी किया है। मृतक के पिता पैथोलॉजी लैब चलाते हैं और मां जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत है।
बच्चों के गेम खेलने पर एडवाइजरी जारी
इस बीच डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त करके मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही बच्चों के गेम खेलने को लेकर जिले में एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या वह गेम पर खुद पैसा खर्च कर रहा था या कोई और उसे पैसों के लिए धमका रहा था।