Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश : 17 मई की सुबह तक बढ़ा जनता कर्फ्यू, आयुष्मान कार्डधारकों के निःशुल्क इलाज की घोषणा

Social Share

 

भोपाल, 6 मई। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात के मद्देनजर जनता कर्फ्यू को 17 मई की सुबह तक बढ़ा दिया गया है और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवधि में सरकारी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने गुरुवार को प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए जनता कर्प्यू आगे बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए जनता कर्फ्यू को 15 मई तक सख्ती से लागू किया जाएगा। 16 मई को रविवार होने की वजह से यह 17 मई की सुबह तक लागू रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें।

शिवराज ने ‘किल कोरोना-2’ से अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि कोरोना अब ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है। इस मामले में थोड़ी भी ढिलाई बरती गई तो बड़े संकट में फंस जाएंगे, इसलिए जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक गांव में दो टीमें बनाई जाएंगी। इनमें एक टीम टीम घर-घर जाकर सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की पहचान करेगी और दूसरी टीम ऐसे लोगों को दवाएं उपलब्ध कराएगी।

मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे मई माह में प्रस्तावित शादी सहित अन्य समारोहों पर रोक के लिए सहमति बनाएं। उन्होंने कहा कि जून में कई मुहूर्त हैं, इसलिए विवाह आगे टालें जा सकते है. उठावने जैसे कार्यक्रम भी आज की परिस्थितियों में इजाजत नहीं देते।

शिवराज ने कहा कि प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों का कोविड अस्पतालों में निःशुल्क इलाज कराया जाएगा। इनमें आयुष्मान कार्डधारक शामिल हैं। उन्होंने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी के कार्ड न बने हों तो जल्द से जल्द उन्हें जोड़कर लिस्ट अपडेट कर ली जाए।

Exit mobile version