Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश: शुरुआती रुझान में भाजपा बहुमत की ओर, बोले शिवराज- भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ बनाएगी सरकार

Social Share

भोपाल, 3 दिसंबर। मध्यप्रदेश में मतगणना के शुरुआती दो घंटे के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी लगभग 150 सीटों पर आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा लगभग 150 सीटों पर और कांग्रेस 75 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं दो विधानसभाओं पर अन्य प्रत्याशी जीत की ओर दिख रहे हैं।

आधिकारिक रुझानों के अनुसार बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छिंदवाड़ा से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रहली से मंत्री गोपाल भार्गव, सतना से गणेश सिंह, जबलपुर पश्चिम से राकेश सिंह, नरसिंहपुर से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, इंदौर एक से भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, देवतालाब से विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम आगे चल रहे हैं। वहीं निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अभी पीछे चल रहे हैं। हरदा से मंत्री कमल पटेल, रीवा से राजेंद्र शुक्ला, सुरखी से गोविंद सिंह राजपूत, सांची से डॉ प्रभुराम चौधरी भी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और सज्जन सिंह वर्मा शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं।

भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है- शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाने जा रही है। शिवराज चौहान ने विधानसभा चुनाव के मतगणना के संदर्भ में सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय, आज मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और मुझे विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद व आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है। भाजपा के सभी प्रत्याशियों को हृदय से शुभकामनाएं।” चौहान सीहोर जिले के बुधनी से पार्टी प्रत्याशी हैं और वे भी वहां पर प्रारंभिक रुझान में बढ़त बनाए हुए हैं।

Exit mobile version