Site icon Revoi.in

मध्य प्रदेश : खनन माफिया के हमलों पर बोले गोविंद सिंह – मुख्यमंत्री निवास से बह रही भ्रष्टाचार की गंगा

Social Share

ग्वालियर12 जून। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और चंबल अंचलों में सरकारी अमले पर खनन माफिया के लगातार हमलों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने राज्य सरकार पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि भोपाल के श्यामला हिल्स मुख्यमंत्री निवास से भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है और जब हिमालय से ही गंगा मैली निकलेगी तो आगे चलकर उसकी सफाई नहीं हो सकती।

गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज जब सीएम पद पर आसीन हुए तो उन्होंने जोर-जोर से कहा था कि वह माफिया को जमीन में गाड़ देंगे। लेकिन हालात ऐसे हैं कि मुरैना, भिंड और दतिया में माफिया के द्वारा अधिकारियों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।

अवैध उत्खनन के खिलाफ सिंधिया झंडा उठाएं, मैं साथ दूंगा

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया को अवैध उत्खनन के खिलाफ झंडा उठाना है तो मैं तैयार हूं। उनके पीछे-पीछे चलूंगा। लेकिन अगर यह सिंधिया की बयानबाजी है तो मैं उसका विरोध करता हूं क्योंकि मुरैना में एक महिला आधिकारी खनन मफिया पर काररवाई कर रही है। अपनी जान आफत में डाल रही है। लेकिन भाजपा के लोगों का और पुलिस का सरंक्षण उन लोगों को प्राप्त है, जिससे उनके हौसले बुलंद हैं।

राज्य में मची सियासी उठापटक पर ली चुटकी

मध्य प्रदेश में मची सियासी उठापटक पर गोविंद सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मेरे हिसाब से ज्योतिरादित्य सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सीएम के लिए प्रमुख चेहरे हैं क्योंकि वे ही विकास कर सकते हैं और सरकार भी चला सकते हैं। राजनीति में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन अगर कोई हमारे अंचल का मुख्यमंत्री बनता है तो इससे खुशी की बात क्या होगी क्योंकि यहां पर विकास होगा।’

ज्योतिरादित्य का दर-दर भटकना दुःखद

गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्य में लगातार हो रहे दौरों पर भी तंज कसते हुए कहा, ‘हमें तो इस बात का बड़ा दु:ख है। कांग्रेस में सिंधिया नेता थे, लोकसभा में उप नेता रहे और आज अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। कम से कम उन्हें इस तरह दर-दर नहीं भटकना चाहिए।’